Tamil Nadu के शख्स ने अपने पालतू कुत्ते की याद में बनाया ये मंदिर | वनइंडिया हिंदी

2022-04-05 1

Devastated from the loss of his closest companion, 82-year-old man Muthu, has built a temple dedicated to his dog in Manamadurai, Sivaganga district. Tom, the Labrador was with Muthu since 2010. An ailing dog died without responding to treatment in January 2021.

इंसान और कुत्ते (Human And Dog) के बीच आपसी समझ और अनोखे प्यार के किस्से तो जरूर सुने होंगे. साथ ही आप इस बात से भी जरूर वाकिफ होंगे कि कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्यार करता है. और कई मालिक भी अपने कुत्ते पर जान से ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन जब कुत्ता ये दुनिया छोड़ के जाता है तो उस मालिक पर क्या बीतती है वो दर्द सिर्फ वही जानता हैं। आपने कुत्ते और मालिक के बॉन्ड (Dog Bond)के कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बिल्कूल अनोखा मामला बताने वाले हैं . तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवगंगा (Sivaganga) में 82 साल के शख्स मुथु ने अपने पालतू कुत्ते टॉम के लिए अपने खेत में मंदिर (Dog Temple) बनाया है।

#Dog #Temple #Labrador #Muthu #TamilNadu #Sivaganga #Manamadurai

temple in memory of dog, shivaganga temple, Tamil Nadu Man builds temple in memory of late dog, temple of dog, dog temple, temple dedicated to dog, dog videos, dog inspiring video, dog lovers, video for dog lovers, love for dog, viral dog videos, dog statue, वायरल फोटो, पालतू कुत्ते का मंदिर, कुत्ते की मूर्ति, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires